मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana Board,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 जून 2021 (16:09 IST)

हरियाणा बोर्ड ने घोषित किया 10वीं का परिणाम, 3 लाख विद्यार्थी पास

हरियाणा बोर्ड ने घोषित किया 10वीं का परिणाम, 3 लाख विद्यार्थी पास | Haryana Board,
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम स्कूलों द्वारा बोर्ड को भेजे विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन और प्रयोगि परीक्षाओं के अंकों को आधार बनाकर तैयार किया गया है। एचएसईबी बोर्ड ने करीब 2.30 बजे रिजल्ट घोषित किए। परिणाम सामने आने के बाद 3 लाख छात्र और छात्राओं के पास होने की खबर सामने आ रही है और पहली बार ऐसे देखने को मिला है, जब कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ है।
 
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से हरियाणा सरकार ने 15 अप्रैल को 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था। इसके बाद विभिन्न बैठकों में चर्चा करने के बार सीबीएसई की ही तर्ज पर कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया गया। इंटरनल असेस्मेंट और प्रैक्टिकल के अंकों के आधार पर हरियाणा बोर्ड ने 10वीं का परिणाम जारी किया है। सभी विद्यार्थियों bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
 
गौरतलब है कि इस साल 2020-21 के सत्र में लगभग 3,18,373 विद्यार्थी बिना परीक्षा के अगली कक्षा यानी 11वीं प्रमोट होने जा रहे हैं जिसमें 1,74,956 छात्र और 1,43,417 छात्राएं शामिल हैं। 10वीं के परिणाम सामने आने के बाद चंडीगढ़ में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि फिलहाल स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते पैदा हुए मौजूदा हालात में स्कूल खोलना जल्दबाजी होगी।
ये भी पढ़ें
दिल्‍ली में बदले स्‍पीड लिमिट के नियम, इस रफ्तार से ऊपर चले तो कटेगा चालान