शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hardik Patel said - Congress does caste politics
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मई 2022 (12:25 IST)

भाजपा में शामिल होने का फैसला अभी नहीं, हार्दिक पटेल ने कहा- कांग्रेस करती है जाति की राजनीति

भाजपा में शामिल होने का फैसला अभी नहीं, हार्दिक पटेल ने कहा- कांग्रेस करती है जाति की राजनीति - Hardik Patel said - Congress does caste politics
अहमदाबाद। हाल ही कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले गुजरात के दिग्गज पटेल नेता ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने भाजपा या आप में शामिल होने का फैसला अभी तक नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुजरात सिर्फ जातिवाद की राजनीति करती है। 
 
इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए हार्दिक ने कहा कि मैंने अपने जीवन के 3 साल कांग्रेस में बर्बाद कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस गुजरात में सिर्फ जातिवाद की राजनीति करती है। कांग्रेस की तरफ से उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई। भाजपा या आप में शामिल होने के मुद्दे पर पटेल ने कहा मैं अपना हर फैसला पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा। 
 
पाटीदार आंदोलन से सुर्खियों में आए हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस में सच बोलने पर पार्टी के नेता ही बदनाम करने लगते हैं। कांग्रेस हमेशा से ही लोगों का यूज कर उन्हें बाहर फेंक देने की नीति अपनाती है। नरहरि अमीन और चिमन भाई पटेल जैसे दिग्गज नेताओं को भी कांग्रेस ने हटा दिया था।
ये भी पढ़ें
आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 2 साल बाद आ सकते हैं जेल से बाहर