शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat Navratri Garba
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (12:27 IST)

राक्षसों को खुश करने के लिए होते हैं गरबे: इमाम

राक्षसों को खुश करने के लिए होते हैं गरबे: इमाम - Gujarat Navratri Garba
अहमदाबाद। नवरात्रि से पहले गुजरात में एक मुस्लिम इमाम ने तनाव पैदा करने वाला बयान दिया है। गुजरात में सुफी इमाम मेहंदी हुसैन के विवादित बयान के बाद तनाव फैल गया है। हिंदू संगठनों ने इमाम की गिरफ्तारी की मांग की है।

इस इमाम ने कहा है कि राक्षसों को खुश करने के लिए गरबे आयोजित होते हैं। गरबा धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि राक्षसों को खुश करने का साधन है। आजकल भी गरबों पर राक्षसों को कब्जा हो गया है।

गौरतलब है कि इमाम मेहंदी हुसैन वही शख्स हैं, जिन्होंने 2011 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को गोल टोली पहनाने की कोशिश की थी। मोदी के इनकार करने के बाद बवाल मच गया था।
यदि इमाम को गिरफ्तार नहीं किया तो...

इमाम खेड़ा गांव के मौलवी हैं। रविवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इमाम के खिलाफ प्रदर्शन कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

गुजरात में विहिप के महासचिव रणछोड़ भार्वद का कहना है कि अगर पुलिस ने इमाम को गिरफ्तार नहीं किया तो वे उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देंगे। (एजेंसी)