बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. GSEB, Gujarat Board 10th exam result
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मई 2018 (10:12 IST)

GSEB SSC Result 2018 : गुजरात बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित

GSEB SSC Result 2018 : गुजरात बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित - GSEB, Gujarat Board 10th exam result
गुजरात सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने आज सुबह 7 बजे (gseb.org 10th result 2018) गुजरात बोर्ड 10वीं परिणाम 2018 (Gujarat board 10th result 2018) घोषित कर दिए। परीक्षा का परिणाम गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देखा जा सकता है।


परीक्षा में इस बार कुल 67.50 फीसदी विद्य‍ार्थियों ने 10वीं की परीक्षा पास की है। परीक्षा में 72.69 फीसदी छात्राएं और 63.73 छात्र उत्‍तीर्ण हुए हैं। 10वीं में सावनी ईश्वरभाई ने पहला स्थान पाया है। उन्होंने 600 में से 594 अंक प्राप्त किए हैं।

इस बार कुल 5,68,192 विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर 5,28,689 विद्यार्थी अनुत्‍तीर्ण हुए हैं। जीएसईबी आधिकारिक रूप से दसवीं कक्षा की सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी) की परीक्षा मार्च में लेता है। इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षा 12 से 23 मार्च के बीच हुई थी।
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : कम नहीं होगी सूरज की तपन, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट