शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. gay relationships, sex
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (14:46 IST)

शारीरिक संबंधों के वीडियो से गे पति को पकड़ा पत्नी ने

शारीरिक संबंधों के वीडियो से गे पति को पकड़ा पत्नी ने - gay relationships, sex
मल्‍लेश्‍वरम्। भारत में समलैंगिक संबंधों के बारे में खुलकर बातें नहीं होती और इसी झिझक के कारण एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने अपने समलैंगिक संबधों को छुपाकर एक लड़की से शादी की और अब राज़ खुलने पर इस लड़की ने धारा 377 के अंतर्गत अपने पति की पुलिस में शिकायत की है। मामला दक्षिण भारत का है।

एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने इस पूरे मामले की कहानी प्रकाशित की है। इसके अनुसार, अपने पति द्वारा मैकअप एक्‍सेसरीज़ जैसे लिप ग्‍लॉस, फाउंडेशन आदि पसंद का इस्‍तेमाल करने और लड़कियों जैसे अंडरगारमेंट्स और लड़कियों की तरह गुलाबी रंग पसंद होने जैसी अजीब हरकतों को देखकर 31 वर्षीय लीज़ा (परिवर्तित नाम) को कई दिनों से लग रहा था कि उसका पति जॉन (परिवर्तित नाम) गे हो सकता है।
अगले पन्ने पर, ऐसे बनाया पति का वीडियो...

हाल ही में लीज़ा ने अपने घर में छिपे कैमरों को सहायता से अपने समलैंगिक पति के समलैंगिक शारीरिक संबंधों की वीडियो को उसके खिलाफ सबूत के तौर पर इस्‍तेमाल किया। लीजा की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है और अब उस पर समलैंगिक शारीरिक संबंध बनाने पर लागू IPC की धारा 377 के  तहत केस चार्ज किया जाएगा।

32 वर्षीय जॉन एक जानी- मानी सॉफ्टवेयर कंपनी में टेस्‍ट इंजीनियर है, जो अपनी पत्‍नी के साथ मल्‍लेश्‍वरम् स्‍थित मकान में रह रहा था। जॉन के माता-पिता तिरुवंतपुरम् से संबंध रखते हैं और उसका जन्‍म और शिक्षा अबु धाबी में हुई।

पिछले वर्ष नवंबर 2013 को उसका विवाह लीजा से हुआ। अपनी शादी के पहले छ: माह वे अपने-अपने पेशे के चलते अलग रहे। इस दौरान जॉन को इंफोसिस की मैसूर स्‍थित ब्रांच में कार्य कर रहा था और उसकी पत्‍नी बैंगलोर स्‍थित एक क्‍लिनिक में एक डेंटिस्‍ट के तौर पर प्रेक्‍टिस कर रही थी। मई 2014 में जॉन को बैंगलोर में ट्रांसफर मिल गया। इसके बाद से युगल मल्‍लेशवरम् में पेइंग गेस्‍ट के तौर पर एक मकान में रहने लगा।
अगले पन्ने पर, शारीरिक संबंध बनाने से कतराता था...

लीजा का कहना है कि उनकी शादी को छ: महीने बीत चुके थे लेकिन अब तक जॉन ने उससे शारिरिक संबंध नहीं बनाए थे। इतना ही नहीं वे अलग कमरों में सोते थे।

लीजा के अनुसार, ''जॉन के पिंक लिप ग्‍लॉस को देखकर मुझे शक हुआ। वह रोजाना इसका इस्‍तेमाल करता था। उसका व्‍यवहार और पसंद भी महिलाओं जैसी है। जब भी मैं उससे कोई सवाल करती तो वह बात टाल जाता था।''

जॉन रोजाना सवेरे 8 बजे ही घर से निकल जाता था और रात को 10.30 से 11 बजे के बाद घर आता था। जब लीजा को देर तक काम करना होता था, तब जॉन  घर जल्‍दी आ जाता था। अपने पड़ोसियों से सामान्‍य पूछताछ करने पर लीजा को मालूम हुआ कि जॉन आ‍मतौर पर अपने पुरुष मित्रों को घर लेकर आता रहता है।

जब लीजा ने इन मित्रों के बारे में जॉन से सवाल करना चाहे, तो उसने हर बार केवल बात को काटा और बातचीत के विषय को बदलना चाहा। कुछ ही दिनों में लीजा को  यह मालूम हो गया कि जब भी वह घर से बाहर रहती है, तब जॉन किसी अजनबी को घर लेकर आता है।

लीजा ने आगे बताया, ''मैंने जॉन को मेडिकल टेस्‍ट कराने की बात की। मैंने उससे कहा कि वह इसलिए मेरे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहता है क्‍योंकि वह नपुंसक  है। हालांकि जॉन इस बात को सिरे से नकार देता था। इस बात से परेशान होकर आखिरकार मुझे जॉन के अभिभावकों से बात करनी पड़ी। जब मैंने उनसे यह बात कही तो  उल्‍टा उन्‍होंने मुझमें ही खोट बताई और कहा कि उनका बेटा बिल्‍कुल ठीक है। उन्‍होंने मुझसे यह भी कहा कि अगर तुम अपने पति को नहीं संभाल सकती हो तो उसे  तलाक दे दो।''
अगले पन्ने पर, पुरुषों के साथ संबंध बनाते बनाए फुटेज...

इन सारी घटनाओं के बाद भी जॉन ने लीजा की अनुपस्‍थिति में अपने घर में पुरुषों को लेकर आना जारी रखा। तब लीजा ने फैसला किया कि अब वही सारी स्‍थिति की  जांच करेगी। उसने अपने घर में हॉल, बेडरूम और किचन में छिपे हुए कैमरे फिट कर दिए। ये कैमरे 10 दिन तक की फुटेज को रिकॉर्ड कर सकते थे।

अब लीजा 1 अक्‍टूबर के दिन तकरीबन एक सप्‍ताह के लिए अपने माता-पिता के घर गोलुर, तुमकुर चली गई। वहां से लौटकर जब उसने वीडियो फुटेज देखे तो अपने पति  के किसी अन्‍य मर्द के सा‍थ समलैंगिक शारीरिक संबंधों को देखकर वह भौंचक्‍का रह गई। उसने तुरंत ही यह रिकॉर्डिंग एक सीडी में कैद कर ली और एक सबूत के तौर पर  इसे लेकर नजदीकी पुलिस स्‍टेशन पहुंची।

पुलिस में की शिकायत के बारे में लीजा ने बताया, ''मैंने अपने सास-ससुर के खिलाफ भी शिकायत की है, क्‍योंकि मुझे लगता है कि उन्‍हें मालूम था कि उनका बेटा  समलैंगिक है लेकिन उन्‍होंने जानबूझकर मेरे साथ धोखा किया।''

इस बात की पुष्‍टि करते हुए केंद्रीय पुलिस के डिप्‍टी कमिश्‍नर संदीप पाटिल कहते हैं, ''जॉन की पत्‍नी द्वारा सबूत के साथ शिकायत दर्ज करने के बाद हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जॉन के अभिभावकों पर धोखाधड़ी के मामले के तहत कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इन अभियोगों की पुष्‍टि होने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।