बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: शनिवार, 4 अक्टूबर 2014 (11:23 IST)

अफवाह से हुई भगदड़ की घटना!

अफवाह से हुई भगदड़ की घटना! -
पटना। गांधी मैदान में रावण दहन के बाद मची भगदड़ में 32 लोगों के जान गंवाने और 26 लोगों के जख्मी हो जाने के बाद विपक्षी भाजपा के नेताओं की ओर से बिहार की जीतनराम मांझी सरकार पर लगातार किए जा रहे हमलों के बीच वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि जांच के बाद दोषियों पर जिम्मेदारी तय की जाएगी ।

 
चौधरी ने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि कुछ लोगों के एक नाले में गिर जाने के बाद यह घटना हुई।

कुछ लोग बिजली के करंट से लैस एक तार के गिरने और कुछ लोगों की ओर से भीड़ में फैलाई गई अफवाह की बात कर रहे हैं।

घटना की विस्तृत जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, उसकी रिपोर्ट ‘जल्द’ आ जाएगी। (भाषा)