मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Express train engine separated in Kerala
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मई 2022 (22:45 IST)

केरल में एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन हुआ अलग, बिना बोगियों के दौड़ी ट्रेन

केरल में एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन हुआ अलग, बिना बोगियों के दौड़ी ट्रेन - Express train engine separated in Kerala
त्रिशूर (केरल)। केरल के त्रिशूर जिले में बुधवार को मंगला एक्सप्रेस का इंजन अपनी बोगियों से अलग हो गया और कुछ दूर तक बिना बोगियों के दौड़ा। हालांकि घटना के कारण यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ट्रेन का संचालन नई दिल्ली के निजामुद्दीन से केरल के एर्णाकुलम के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना पुनकुन्नम और त्रिशूर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।

उन्होंने कहा कि रेल इंजन अलग होने के तुरंत बाद रुक गया और सभी डिब्बों को पीछे छोड़कर कुछ मीटर आगे तक चला गया। अधिकारियों ने कहा कि इसे 10 मिनट में फिर से जोड़ा गया और सेवा फिर से शुरू हो गई।

उन्होंने कहा कि घटना के कारण यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। घटना के सही कारण का लोकोमोटिव की जांच के बाद पता चलेगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ज्ञानवापी मुद्दे पर आपत्तिजनक पोस्ट, कहीं बताया लीची में शिवलिंग तो कहीं बोतल में, एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी