गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ED custody of sanjay raut extended till 8 august
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (15:21 IST)

शिवसेना सांसद संजय राउत 8 अगस्त तक ED हिरासत में

शिवसेना सांसद संजय राउत 8 अगस्त तक ED हिरासत में - ED custody of sanjay raut extended till 8 august
मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दी गई हिरासत की अवधि गुरुवार को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया है।
 
केंद्रीय एजेंसी ने उपनगर गोरेगांव में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और उनकी पत्नी तथा कथित साथियों के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में राउत को रविवार मध्यरात्रि को गिरफ्तार किया था। अदालत ने राउत को सोमवार को 4 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।
 
हिरासत खत्म होने के बाद ईडी ने राउत को धनशोधन रोकथाम कानून (PMLA) अदालत के न्यायाधीश एम.जी. देशपांडे के समक्ष पेश किया और आगे की जांच के लिए उनकी हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उनकी हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ा दी।
 
प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले अदालत को बताया था कि शिवसेना सांसद और उनके परिवार को मुंबई में एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास परियोजना में कथित अनियमितताओं से हासिल एक करोड़ रुपए अपराध से आय के रूप में प्राप्त हुए।
ये भी पढ़ें
सीएम सरमा बोले, जिहादी गतिविधियों का अड्डा बन रहा है असम