शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. currency ban
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 19 नवंबर 2016 (15:42 IST)

ये और बड़ी मुसीबत, बैंक ने थमाए 20000 के सिक्के...

ये और बड़ी मुसीबत, बैंक ने थमाए 20000 के सिक्के... - currency ban
नई दिल्ली। नोटबंदी के कारण पैसा निकालने के लिए पहले लाइन में घंटों खड़े रहो, फिर यदि नंबर आ भी जाए तो आपको नोटों के बदले सिक्के मिल जाएं। ऐसे में आप पर क्या गुजरेगी? 
 
यह कई मजाक नहीं हकीकत है। राजधानी दिल्ली के रहने वाले इम्तियाज आलम बैंक से 20 हजार रुपए निकालने के लिए चार घंटों तक लाइन में खड़े रहे। जैसे तैसे उनकी बारी आई तो बैंक ने उन्हें 10-10 रुपए के 15 किलो सिक्के थमा दिए।
 
दरअसल, आलम 500 और 1000 रुपए के अपने पुराने नोट बदलवाने शुक्रवार को जामिया को-ऑपरेटिव बैंक गए थे, लेकिन बैंक मैनेजर ने फंड की कमी बताते हुए उनसे कहा कि वह 2000 रुपए तक ही बदलवा सकते हैं। जब आलम ने अपनी मजबूरी बताई और कहा कि उन्हें 20 हजार रुपए की सख्त जरूरत है। इस पर मैनेजर तैयार तो हो गए, लेकिन एक शर्त के साथ कि वह उन्हें 10 रुपए के सिक्कों में ही उतने पैसे दे सकते हैं
 
आलम ने बैंक मैनेजर के प्रस्ताव को स्वीकार तो कर लिया, लेकिन उनके सामने समस्या थी सिक्कों से भरी थैलियों के लेकर वे जाएंगे कैसे? हालांकि 15 किलो वजनी सिक्कों की थैलियां वे लेकर गए। उन्होंने इनसे टैक्सी का किराया भी चुकाया और रेस्टोरेंट का बिल भी अदा किया। उन्होंने 2000 रुपए के नोट रखने वाले लोगों को भी छुट्‍टे देने की पेशकश की।
ये भी पढ़ें
नोटबंदी : नोट बदलने में विफल 2 लोगों की मौत