जानकारी के मुताबिक जयपुर जिले के सामोद निवासी ये सभी लोग हरिद्वार से लौट रहे थे। रेवाड़ी के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर क्रूजर एक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के समय क्रूजर में 17 लोग सवार थे। इनमें से 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। दुर्घटना स्थल के पास से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। बावल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।