शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Congress attacks Modi
Written By
Last Modified: बाराबंकी , शनिवार, 14 जनवरी 2017 (15:12 IST)

संघ और गोडसे की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं मोदी : कांग्रेस

संघ और गोडसे की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं मोदी : कांग्रेस - Congress attacks Modi
बाराबंकी। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के कैलेंडर में चरखे के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाए जाने पर कांग्रेस ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और नाथूराम गोडसे की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
 
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के कैलेंडर पर बापू की जगह प्रधानमंत्री की तस्वीर छापे जाने पर शनिवार को कहा कि मोदी गोडसे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्हें महात्मा गांधी और महान स्वतंत्रता सेनानियों से कोई मतलब नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग केंद्र सरकार की एक प्रतिष्ठित संस्था है। देश में खादी को बढ़ावा देने के लिए गठित किए गए इस आयोग की परिकल्पना महात्मा गांधी के मत से प्रभावित थी। आजादी की लड़ाई में चरखे और खादी को आधार बनाकर अंग्रेजों को यहां से भगाया गया था। अब खादी कमीशन के सालाना कैलेंडर में गांधीजी को हटाकर मोदी ने अपना फोटो लगवाया है, इससे ज्यादा शर्मनाक बात और कोई नहीं हो सकती।
 
पुनिया ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात सैन्य जवानों के शिकायती वीडियो लगभग रोजाना वायरल हो रहे हैं। वे भोजन, सुविधाओं के अभाव और अधिकारियों द्वारा अपने जूते पॉलिश करवाने जैसे शोषण की शिकायत के वीडियो भेज रहे हैं, मगर हर छोटी-छोटी बात पर 'ट्वीट' करने वाले मोदी इन जवानों की परेशानियों को लेकर ट्वीट नहीं करते। इसका मतलब है कि वे उनको बहुत गंभीरता से नहीं लेते, यह बहुत ही शर्मनाक बात है।
 
मुसलमानों की हज सब्सिडी खत्म करने के केंद्र सरकार के विचार पर पुनिया ने कहा कि सब्सिडी मिलने से गरीब मुसलमान भी हज कर आते थे, मगर मोदी सरकार के इस फैसले से यह बात साबित हो गई है कि उन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है। वे केवल अपना अर्थशास्त्र देखते हैं। (भाषा)