गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Coast Guard caught heroin worth 1526 crores from Arabian Sea
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 मई 2022 (09:49 IST)

अरब सागर से पकड़ी 1526 करोड़ रुपए की हेरोइन, अप्रैल 2021 से अब तक 26,000 करोड़ की ड्रग्स बरामद

अरब सागर से पकड़ी 1526 करोड़ रुपए की हेरोइन,  अप्रैल 2021 से अब तक 26,000 करोड़ की ड्रग्स बरामद - Coast Guard caught heroin worth 1526 crores from Arabian Sea
अरब सागर में डीआरआई ने कोस्ट गार्ड के चलाए ऑपरेशन में 218 किलो हेरोइन पकड़ी है। इसकी कीमत 1526 करोड़ है। डीआरआई को लगातार यह जानकारी मिल रही थी कि ड्रग्स के तस्कर अरब सागर से तस्करी कर रहे हैं। इसी के बाद डीआरआई ने कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर इन ड्रग तस्करों को पकड़ने का अभियान चलाया और नाम दिया ऑपरेशन खोजबीन।

 
एजेंसी को जानकारी मिली थी कि तमिलनाडु से कुछ लोग ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं और इसके बाद 7 मई को डीआरआई ने तस्करों पर नजर रखनी शुरू कर दी और इसमें साथ लिया कोस्ट गार्ड का। 'सुजित' पर सवार होकर डीआरआई और कोस्ट गार्ड ने कई दिनों तक तस्करों की आवाजाही पर नजर रखी और जल्दी ही नतीजे सामने आए।

 
लक्षद्वीप के पास अरब सागर में एजेंसी को 2 संदिग्ध बोट नजर आती हुई दिखाई दीं। दोनों बोटों को पकड़ा गया जिनके नाम थे प्रिंस और लिटिल जीसस। डीआरआई और कोस्ट गार्ड ने दोनों पकड़ी गई बोट की तलाशी ली और उसमें बरामद हुई 218 किलो हेरोइन जिसकी कीमत 1526 करोड़ रुपए है। सालभर की बात करें तो डीआरआई अप्रैल 2021 से अब तक 26,000 करोड़ की ड्रग्स पकड़ चुकी है।
ये भी पढ़ें
बिजली गिरने से यूपी, एमपी और राजस्थान में 35 लोगों की मौत, मोदी ने जताया दुःख