शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Clean India campaign
Written By
Last Updated :इन्दौर , गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014 (16:28 IST)

स्वच्छ भारत मिशन को वेबदुनिया का सक्रिय समर्थन

स्वच्छ भारत मिशन को वेबदुनिया का सक्रिय समर्थन - Clean India campaign
इन्दौर। गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर दुनिया के पहले हिन्दी पोर्टल वेबदुनिया ने भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया।
 
सफाई अभियान की शुरुआत वेबदुनिया के संस्थापक चेयरमैन और सीईओ विनय छजलानी ने की। इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों ने एक घंटे से भी ज्यादा समय तक शहर के महात्मा गांधी मार्ग, इंद्रप्रस्थ टॉवर, कुंदकुंद ज्ञानपीठ के साथ ही 56 दुकान इलाके में भी सफाई अभियान चलाया। उल्लेखनीय है कि 56 दुकान इंदौर में खाने-पीने के लिए खास इलाका माना जाता है साथ ही यहां गंदगी भी काफी होती है। 
‍अभियान के दौरान कर्मचारियों ने न सिर्फ सड़कों पर झाड़ू लगाई बल्कि कचरा भी साफ किया। इस अवसर पर बैनर हाथ में लिए कर्मचारियों ने लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के पर्चे भी बांटे। साथ ही दुकानदारों को अपने आसपास का इलाका स्वच्छ रखने की नसीहत भी दी। 
 
सफाई अभियान के दौरान पूरे समय विनय छजलानी, सीओओ पंकज जैन, सीएफओ राजीव सिंघी, एवीपी एचआर स्वप्निल जैन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी पूरे समय मौजूद रहे।