शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Ministers post cost only 2500 crores, BJP MLAs sensational claim
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 मई 2022 (23:00 IST)

मुख्यमंत्री पद की कीमत सिर्फ 2500 करोड़, भाजपा विधायक का सनसनीखेज दावा

मुख्यमंत्री पद की कीमत सिर्फ 2500 करोड़, भाजपा विधायक का सनसनीखेज दावा - Chief Ministers post cost only 2500 crores, BJP MLAs sensational claim
बेलगावी (कर्नाटक)। कर्नाटक के भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने दावा किया है कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क कर 2500 करोड़ रुपए में राज्य के मुख्यमंत्री पद की पेशकश की है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि धोखाधड़ी करने वाली कुछ कंपनियां ऐसा करती हैं।
 
उन्होंने कहा कि राजनीति में एक बात जान लीजिए, झांसे में मत आइए। राजनीति में कई चोर मिलेंगे जो टिकट दिलाने, दिल्ली ले जाने, सोनिया गांधी, जेपी नड्डा से मिलवाने की बात कहते हैं। उन्होंने मेरे जैसे लोगों के साथ ऐसा किया है। कुछ लोगों ने दिल्ली से मेरे पास आकर कहा कि वे मुझे मुख्यमंत्री बनवाएंगे और मुझे केवल 2500 करोड़ रुपए की व्यवस्था करनी है।
 
भाजपा विधायक ने बृहस्पतिवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने उनके पास आए लोगों से पूछा कि क्या वे जानते हैं कि 2,500 करोड़ रुपए कितने होते हैं और क्या 'इन्हें एक कमरे या गोदाम में रखा जा सकता है।'
विधायक ने कहा कि धोखाधड़ी करने वाली ऐसी कुछ कंपनियां हैं जो टिकट दिलवाने का दावा करती हैं। विजयपुरा शहर के विधायक ने कहा कि आडवाणी (लालकृष्ण), राजनाथसिंह, अरुण जेटली के साथ वाजपेयी (अटल बिहारी वाजपेयी) की सरकार में काम करने वाला व्यक्ति होने के नाते ... मुझसे कहा गया कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा जिसके लिए मुझे 2,500 करोड़ रुपए की व्यवस्था करनी है। उन्होंने मुझसे कहा कि वे मुझे नड्डा और अमित शाह के घर ले जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि मैं किसी से कह रहा था कि (विधानसभा) चुनाव आ रहा है और ऐसे लोग आते रहेंगे। यतनाल के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके. शिवकुमार ने मांग की कि मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और इस पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच होनी चाहिए। 
ये भी पढ़ें
'साइबर शिक्षा से साइबर सुरक्षा' विषय पर नुक्कड़ नाटक