गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Candy Baba, accused of Rs 100 crore fraud, arrested in Haryana
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जून 2020 (22:00 IST)

100 करोड़ की ठगी करने वाला कैंडी बाबा गिरफ्तार, धन दोगुना करने की देता था लालच

100 करोड़ की ठगी करने वाला कैंडी बाबा गिरफ्तार, धन दोगुना करने की देता था लालच - Candy Baba, accused of Rs 100 crore fraud, arrested in Haryana
फरीदाबाद (हरियाणा)। लोगों को सस्ता सोना बेचने, विदेश भेजने और उनका धन दोगुना करने की लालच देकर उनसे करीब 100 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले कैंडी बाबा ऊर्फ राजेश को हरियाणा पुलिस की अपराध शाखा ने अंतत: गिरफ्तार कर लिया है।
 
पुलिस ने बताया कि राजेश ऊर्फ कैंडी बाबा 2018 से ही फरार चल रहा था, उसे सोमवार देर रात फरीदाबाद सेक्टर-30 पुलिस ने गिरफ्तार किया। मंगलवार को उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में दे दिया।
 
पुलिस ने बताया कि कैंडी बाबा ऊर्फ राजेश मूलरूप से कुरुक्षेत्र के शरीफगढ़ का रहने वाला है। शुरुआत में उसने बाबा बनने का ढोंग किया और अपने भक्तों को कैंडी बांटते-बांटते कैंडी बाबा का नाम अपना लिया।
 
 उन्होंने बताया कि इसने फरीदाबाद के अलावा कई अन्य जिलों में भी लोगों से ठगी की है। यह लोगों को सस्ता सोना बेचने, विदेश भेजने और रुपया दोगुना करने का झांसा देकर सभी को ठगता था। 2018 में जब लोगों को उस पर संदेह होने लगा तो वह फरार हो गया। 
 
सीआईए प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने लोगों से लगभग 100 करोड़ रुपये की ठगी की है। 2018 से ही वह फरार था। फरीदाबाद के अलावा प्रदेश के कई जिलों में उसके खिलाफ करीब 30 मामले दर्ज हैं।  उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में बड़ी राहत, गाड़ियों के दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता की तारीख बढ़ाई गई