शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Brother-in-law of Goa CM Parsekar held for accepting bribe
Written By
Last Modified: पणजी , गुरुवार, 20 अगस्त 2015 (08:59 IST)

रिश्वत ले रहा था गोवा के सीएम का साला, गिरफ्तार

रिश्वत ले रहा था गोवा के सीएम का साला, गिरफ्तार - Brother-in-law of Goa CM Parsekar held for accepting bribe
पणजी। एसीबी ने एक लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के साले दिलीप मालवांकर को गिरफ्तार कर लिया है। मालवांकर गोवा प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण में फील्ड अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
 
पुलिस प्रवक्ता जॉन अगुइयार ने बताया कि एसीबी ने मंगलवार शाम पारसेकर के साले को उस समय गिरफ्तार किया जब वह तुएम इंडस्ट्रियल एस्टेट में एक आवंटित प्लाट में कब्जा दिलाने के बदले रिश्वत ले रहा था। मामले में मालवांकर के साथ जीआइडीसी से संबद्ध एक अन्य अधिकारी अजित गउनेकर को भी गिरफ्तार किया गया है।
 
इस बीच, मुख्यमंत्री पारसेकर ने कहा, 'वह (मालवांकर) मेरे रिश्तेदार हैं, लेकिन जांच में मैं कोई हस्तक्षेप नहीं करूंगा। मेरे बहुत से रिश्तेदार हैं। वे क्या करते हैं इसकी जानकारी मैं नहीं रखता हूं।'