मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Born baby in rescue boat
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जुलाई 2019 (15:54 IST)

रेस्क्यू बोट में हुआ बच्‍ची का जन्‍म, एनडीआरएफ ने की महिला की मदद

रेस्क्यू बोट में हुआ बच्‍ची का जन्‍म, एनडीआरएफ ने की महिला की मदद - Born baby in rescue boat
सांकेतिक फोटो
बिहार के बाढ़ग्रस्‍त मोतिहारी जिले में एक महिला ने एनडीआरएफ की रेस्क्यू बोट पर एक बच्ची को जन्म दिया। दरअसल सूचना मिलने पर राहत व बचाव कार्य कर रही टीम जब गर्भवती महिला को अस्‍पताल ले जा रही थी तो रास्‍ते में प्रसव दर्द तेज होने के कारण रेस्‍क्‍यू बोट में ही प्रसव कराना पड़ा।

खबरों के मुता‍बिक, एनडीआरएफ की एक सब टीम बजरिया के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य कर रही थी। इसी दौरान मोतिहारी के गोबरी गांव निवासी सबीना खातून को प्रसव दर्द हुआ। सूचना मिलते ही टीम तुरंत उस जगह पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम ने महिला के रिश्तेदारों और आशा वर्करों की मदद से उसे अस्‍पताल तक ले जाने की व्यवस्था की।

लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही महिला की हालत बिगड़ने लगी तो एनडीआरएफ की टीम ने नाव में ही प्रसव कराने का फैसला लिया। बाद में एनडीआरएफ के नर्सिंग असिस्टेंट, आशा वर्कर और महिला के रिश्तेदारों की मदद से महिला का सफल प्रसव कराया गया और महिला व बच्ची को हेल्थ सेंटर में भर्ती करा दिया। 
ये भी पढ़ें
Chandrayaan2 : चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग के साथ दुनिया का चौथा देश बन जाएगा भारत