शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Book Fair, spiritual stalls, Nityananda
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 18 फ़रवरी 2015 (17:18 IST)

किताब मेला : आध्यात्मिक स्टॉल पर नित्यानंद, गोडसे की किताबें

किताब मेला : आध्यात्मिक स्टॉल पर नित्यानंद, गोडसे की किताबें - Book Fair, spiritual stalls, Nityananda
नई दिल्ली। दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में आध्यात्मिक किताबों के स्टॉलों पर विवादास्पद स्वयंभू बाबा स्वामी नित्यानंद और महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के बारे में किताबें देखी जा सकती है।

कई स्टॉल कुरान और गीता की प्रतियां 10 रुपए तक की कीमत में बेच रही हैं वहीं कुछ अन्य अहिंसा, शाकाहार और इस्लाम के शिया पंथ पर निशुल्क पुस्तिकाएं वितरित कर रहे हैं।

नित्यानंद गैलेरिया स्टॉल पर ‘बाबा’ से जुड़े काम के बारे में सीडी, डीवीडी, आध्यात्मिक उत्पाद और पत्रिकाएं हैं।

स्टॉल पर एक स्वयंसेवी ने कहा कि नित्यानंद ने अंग्रेजी, हिन्दी, स्पेनिश, जर्मन, फ्रेंच और चीनी सहित 28 से ज्यादा भाषाओं में 200 से ज्यादा किताबें लिखी हैं।

आर्य समाज की ओर से लगाए गए एक स्टॉल में आध्यात्मिकता पर कुछ किताबों के साथ ही गोडसे से जुड़ी किताबें और ‘घर वापसी’ संबंधी किताबें भी हैं।

गोडसे की किताबों के बारे पूछे जाने पर आर्य समाज के एक अधिकारी ने बस इतना कहा कि स्टॉल पर आध्यात्मिक के साथ ही कुछ क्रांतिकारी लोगों की किताबें भी हैं। (भाषा)