शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP MP Roopa Ganguly gets emotional in Rajya Sabha over Birbhum violence case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (17:11 IST)

बीरभूम हिंसा पर रो पड़ीं BJP सांसद रूपा गांगुली, बोलीं- बंगाल रहने लायक नहीं, हत्‍यारों को संरक्षण दे रही तृणमूल सरकार...

बीरभूम हिंसा पर रो पड़ीं BJP सांसद रूपा गांगुली, बोलीं- बंगाल रहने लायक नहीं, हत्‍यारों को संरक्षण दे रही तृणमूल सरकार... - BJP MP Roopa Ganguly gets emotional in Rajya Sabha over Birbhum violence case
नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए आज राज्‍यसभा में भाजपा सांसद रूपा गांगुली रो पड़ीं। रूपा ने कहा कि बंगाल में हालात रहने लायक नहीं हैं। उन्‍होंने कहा, बंगाल में लोग बोल नहीं सकते। हत्‍यारों को तृणमूल सरकार संरक्षण दे रही है।उन्‍होंने राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन की मांग की।

खबरों के अनुसार, आज राज्‍यसभा में पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुए नरसंहार पर बोलते हुए भाजपा सांसद रूपा गांगुली भावुक हो गईं और इस बीच उनके आंसू छलक पड़े। रूपा ने कहा, हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं। वहां सामूहिक हत्याएं हो रही हैं, लोग वहां से भाग रहे हैं। बंगाल अब रहने लायक नहीं है।

रूपा ने राज्‍य सरकार पर साजिशकर्ताओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा, बंगाल में लोग बोल नहीं सकते। हत्‍यारों को तृणमूल सरकार संरक्षण दे रही है। कोई ऐसा दूसरा राज्‍य नहीं है, जहां चुनाव जीतने और सरकार बनने के बाद इतनी अधिक संख्‍या में लोग मारे गए हों। हम इंसान हैं, हम पत्‍थरदिल वाली राजनीति नहीं करते।

गौरतलब है कि बीरभूम जिले में एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या के बाद क्षेत्र में कम से कम 8 घरों में आग लगा दी गई, इसके परिणामस्‍वरूप महिलाओं और नाबालिगों सहित 8 लोगों की मौत हो गई।

इस मामले में कलकत्‍ता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। ममता बनर्जी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसी को जांच नहीं सौंपने के अनुरोध को खारिज करने के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया है।
ये भी पढ़ें
CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, बोले- अब पूर्व विधायकों को मिलेगी सिर्फ एक कार्यकाल की पेंशन