शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bihar death of four children in dmch in darbhanga
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 मई 2021 (14:53 IST)

बिहार के DMCH में Corona संक्रमित शिशु समेत 4 बच्चों की मौत से हड़कंप

बिहार के DMCH में Corona संक्रमित शिशु समेत 4 बच्चों की मौत से हड़कंप - bihar death of four children in dmch in darbhanga
पटना। बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में बीते 24 घंटे में यहां भर्ती 4 बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। इनमें एक ढाई माह का कोरोनावायर (Coronavirus) संक्रमित शिशु भी शामिल है। 
 
जानकारी के मुताबिक ढाई माह का कोरोना पॉजिटिव शिशु को रविवार को सुबह 6 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा 8 से 15 वर्ष के 3 और सगे भाई-बहनों ने भी शनिवार की रात से लेकर अब तक दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है मधुबनी निवासी इन बच्चों में निमोनिया जैसे लक्षण थे।
 
15 दिन में 4 बच्चों की मौत : जानकारी के मुताबिक मधुबनी के बिस्फी प्रखंड के इटहरवा गांव निवासी रामपुनीत यादव व उनकी पत्नी आशा देवी के एक बच्चे की मौत 15 दिन पहले घर पर ही हो गई थी। इसके बाद 28 मई शाम आरती (8), पूजा (12) और चंदन (14) को 28 मई की शाम बच्चों के वार्ड में भर्ती कराया गया था। 29 मई की शाम चंदन ने दम तोड़ दिया। 
 
बताया जा रहा है कि चंदन का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया था। इसी बीच, रात सवा 10 बजे पूजा की मौत हो गई। इससे पहले कि पूजा का शव उठाया जाता आरती की भी मौत हो गई। 
 
ये भी पढ़ें
विश्व पर्यावरण दिवस पर कविता : वृक्ष लगाओ फिर से