गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bharat Nima book on GST
Written By
Last Modified: इंदौर , शनिवार, 24 जून 2017 (14:23 IST)

जीएसटी पर केन्द्रित भरत नीमा की पुस्तक का विमोचन

जीएसटी पर केन्द्रित भरत नीमा की पुस्तक का विमोचन - Bharat Nima book on GST
आचार्यश्री शिवमुनि महाराज ने अपने प्रवचन कार्यक्रम के दौरान जीएसटी पर केन्द्रित सीए भरत नीमा की पुस्तक 'GST- कहीं चूक न हो जाए' का शुक्रवार को विमोचन किया। उल्लेखनीय है कि भरत नीमा की इस पुस्तक में जीएसटी के बारे में बहुत ही सहज भाषा में जानकारी दी गई है। 
 
भरत नीमा ने बताया कि यह किताब इस वर्ष नोटबंदी, इनकम डिक्लेरेशन स्कीम, रेरा और अब GST में छोटी-छोटी प्रैक्टिकल परेशानियों को देखते हुए कठिन धाराओं का उपयोग किए बिना इस प्रकार बनाई गई है कि घर की महिलाएं जीएसटी के बारे में आसानी से समझ सकें। यह पुस्तक किताबों की प्रमुख दुकानों के साथ ही प्रकाश नमकीन के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध है। विमोचन कार्यक्रम के दौरान सुभाष विनायक और दिपिन जैन भी उपस्थित थे। 
ये भी पढ़ें
बच्चों से भरी बस गड्ढे में गिरी, 25 घायल