गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mamta banerjee
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (15:11 IST)

बंगाल में उपचुनाव: बीजेपी ने अपनी रणनीति में किया बदलाव, घर-घर करेगी प्रचार

बंगाल में उपचुनाव: बीजेपी ने अपनी रणनीति में किया0 बदलाव, घर-घर करेगी प्रचार | mamta banerjee
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में होने वाले भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। भाजपा मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को भवानीपुर से टक्‍कर देने के लिए बीजेपी घर-घर प्रचार करने में जुटी हुई है।

 
मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। ममता ने विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ा था और उन्‍हें बीजेपी के उम्‍मीदवार सुवेंदु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा था। ममता बनर्जी को भवानीपुर सीट से कड़ी टक्‍कर देने के लिए बीजेपी ने प्रियंका टिबरवाल को मैदान में उतारा है। भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी को कड़ी से कड़ी टक्‍कर देने के लिए प्रियंका टिबरवाल घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं।

 
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि बंगाल में चुनाव के बाद जिस तरह की हिंसा देखने को मिली है उसके बाद पार्टी ने चुनाव की रणनीति में बदलाव किया है। उन्‍होंने कहा कि इस बार के चुनाव प्रचार में हमारी रणनीति साफ है। हम साइलेंट तरीके से घर-घर जाकर मतदाताओं से बात करेंगे।