गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Beating geoscientists
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : गुरुवार, 22 अगस्त 2019 (16:45 IST)

बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने कर दी भू-वैज्ञानिकों की पिटाई

बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने कर दी भू-वैज्ञानिकों की पिटाई - Beating geoscientists
मॉब लिंचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में 2 भू-वैज्ञानिक इसका शिकार हो गए। ग्रामीणों ने दोनों को बच्‍चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी। आखिर किसी तरह उन्‍होंने अपनी जान बचाई और पास के पुलिस स्टेशन पहुंचे।

खबरों के मुता‍बिक, सोमवार को कैमूर जिले के चफला गांव में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, मणिपुर के वैज्ञानिक आरएल रोहतांग और इसी विभाग के कोलकाता कार्यालय के विशेषज्ञ मनीष कुमार यहां खनिज पदार्थों की खोज के लिए सर्वे करने पहुंचे थे।

इसी दौरान बारिश आ जाने के कारण वे एक पेड़ के नीचे चले गए। वहीं कुछ बच्चे भी बकरियां चरा रहे थे। वो भी पेड़ के पास आ गए। इसी बीच वैज्ञानिकों ने बच्चों को केला और सेब खाने के लिए दे दिया। इसके बाद बच्‍चों ने ग्रामीणों को इस बारे में सब बता दिया।

बाद में बच्चों की बात सुनकर ग्रामीण तुरंत उस जगह पर पहुंचे और दोनों वैज्ञानिकों को बच्चा चोर समझकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। भीड़ ने उनकी जीप को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। आखिर में किसी तरह दोनों ने अपनी जान बचाई और पुलिस स्टेशन पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।