शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Azam Khan, Narendra Modi
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 नवंबर 2014 (19:03 IST)

आजम खान ने दिया नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान

आजम खान ने दिया नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान - Azam Khan, Narendra Modi
उत्तरप्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान आजम खान ने कहा कि महाराष्ट्र की भाजपा सरकार द्वारा मुस्लिम आरक्षण खत्म करने के मुद्दे पर पुरानी रौ में आते कहा कि अब आप उनसे (मोदी से) ये पूछिए कि मुसलमानों को पाकिस्तान कब भेज रहे हैं। बरेली में मीडिया मुखातिब हुए आजम खान ने यह बातें कहीं।
 
आजम यही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जब मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने वाला प्रधानमंत्री हो सकता है तो मुजफ्फर नगर का हत्यारा सांसद और मंत्री क्यों नहीं हो सकता।  बरेली में मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र की भाजपा सरकार द्वारा मुस्लिम आरक्षण खत्म करने के सवाल पर आजम ने कहा कि, मोदी से पूछिए कि मुसलमानों को पाकिस्तान कब भेज रहे हैं। 
 
आजम ने कहा कि दिल तोड़कर देश नहीं चलते। 1947 में दिल टूटे तो पाकिस्तान बना। जब पाकिस्तान का दिल टूटा तो बांग्लादेश बना। हिंदुस्तान के पीएम का दिल बड़ा होना चाहिए।  आजम ने अलीगढ़ विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध के सवाल पर कहा कि ये विश्वविद्यालय का निजी मामला है वह इस पर कुछ नहीं कह सकते।