शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Azam Khan
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 जून 2015 (10:56 IST)

पेट भरने की बजाय भूखों को योग सिखा रहे हैं मोदी : आजम खान

पेट भरने की बजाय भूखों को योग सिखा रहे हैं मोदी : आजम खान - Azam Khan
उप्र के नगर विकास मंत्री आजम खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूखे भारतीयों का पेट भरने की बजाय उन्हें योग का पाठ पढ़ा रहे हैं। आजम खान ने  कहा कि योग सरकारी कर्मचारियों को भी सिखाना जाना चाहिए, मगर इसे धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। 
 
आजम ने सोशल वेबसाइट ट्विटर पर कहा कि भूखे हिन्दुस्तानियों से कहा जा रहा है कि व्यायाम करो। अरे, पहले उनके पेट में तो कुछ हो।  योग दिवस को लेकर कुछ मुस्लिम संगठनों का विरोध अब भी जारी है। 
 
एआईएमआईएम ने तो उप्र में मुस्लिमों से अपील की है कि वे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वाले दिन विरोध स्वरूप नमाज अदा करें।  आईएमआईएम ने योग दिवस को योग के नाम पर 'भगवा एजेंडे' को प्रोत्साहित करने का प्रयास बताया। (एजेंसियां)