शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amarinder Singh, Punjab, Sikh Community
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अगस्त 2018 (14:58 IST)

अमरिंदर ने कहा, आईएसआई समर्थित मुट्ठीभर सिख भारत में शांति भंग करना चाहते हैं

अमरिंदर ने कहा, आईएसआई समर्थित मुट्ठीभर सिख भारत में शांति भंग करना चाहते हैं - Amarinder Singh, Punjab, Sikh Community
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि पंजाब में 'जनमत संग्रह 2020' में रुचि लेने वाला कोई नहीं है, जो ब्रिटेन स्थित एक संगठन का अभियान है। सिंह ने कहा कि कुछ मुट्ठीभर सिख विभाजनकारी आवाज उठाकर पंजाब और भारत में दिक्कत उत्पन्न करना चाहते हैं।


सिंह ने लंदन में रविवार को 'सिख फॉर जस्टिस' की प्रस्तावित रैली को आईएसआई समर्थित कुछ मुट्ठीभर सिखों का एक प्रयास बताया, जो विभाजनकारी आवाज उठाकर पंजाब और भारत में दिक्कत उत्पन्न करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे तत्वों और उनकी रैली को लेकर चिंता नहीं है। अमरिंदर ने कहा कि वह किसी को भी पंजाब में दिक्कत उत्पन्न नहीं करने देंगे।

उन्होंने कहा, यदि ये तत्व यह सोचते हैं कि वे यहां आएंगे और मेरे देश और मेरे राज्य की शांति भंग कर सकते हैं तो वे गलत हैं। उन्होंने राज्य की पुलिस से आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के किसी भी प्रयास से कड़ाई से निपटने को कहा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के जयपुर दौरे की 10 बातें जो बदल सकती हैं विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे...