गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Akhilesh Yadav targeted Yogi Adityanath
Last Modified: रविवार, 29 नवंबर 2020 (19:56 IST)

विकास कार्य अवरुद्ध हैं, इसके बावजूद मुख्यमंत्री जी देशाटन पर हैं : अखिलेश यादव

विकास कार्य अवरुद्ध हैं, इसके बावजूद मुख्यमंत्री जी देशाटन पर हैं : अखिलेश यादव - Akhilesh Yadav targeted Yogi Adityanath
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक है।विकास कार्य अवरुद्ध हैं और किसान आंदोलित हैं। इसके बावजूद मुख्यमंत्री जी देशाटन पर हैं।

अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बजाय उनका मन स्टार प्रचारक बनकर दूसरे राज्यों में जाने और उनके शहरों के नाम बदलवाने में ज्यादा लगता है।प्रदेश के अन्नदाता की भाजपा सरकार को परवाह नहीं।किसानों के प्रति नफरत रखना, उन्हें आतंकवादी और गुंडा बताना भाजपा की ओछी मानसिकता का प्रदर्शन है

खेती,किसान,गांव में रहने वालों और गरीबों के लिए भाजपा में कोई हमदर्दी नहीं।उन्हें चिंता है तो बस कॉर्पोरेट घरानों की कि कैसे उनकी झोलियां भरी जाएं और प्रदेश की संपत्ति उनकी मर्जी से बंधक बनाई जाए।किसानों को आतंकवादी कहकर अपमानित करना भाजपा का निकृष्टतम रूप है।ये अमीरों की पक्षधर,भाजपा का खेती-खेत छोटा व्यापार,दुकानदारी, सड़क परिवहन सबकुछ, बड़े लोगों को गिरवी रखने का षड्यंत्र है।

अगर भाजपा के अनुसार किसान आतंकवादी है तो भाजपाई कसम खाए उनका उगाया अन्न नहीं खाएंगे।भाजपा-आरएसएस की रीति-नीति ही यही है कि जनसामान्य के हितों के मुद्दों से ध्यान भटकाया जाए और व्यर्थ के मुद्दों में उलझाया जाए।गरीबी,भुखमरी,अशिक्षा, बेकारी जैसी समस्याओं के निदान के उपाय सोचने की मुख्यमंत्री जी को फुर्सत नहीं है।भाजपा सरकार के रहते हालात सुधरने वाले नहीं हैं।