Last Modified: लखनऊ ,
शनिवार, 15 नवंबर 2014 (08:31 IST)
रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में शुक्रवार को अकबरपुर रेलवे स्टेशन बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें मोबाइल फोन पर संदेश के जरिए धमकी दी गई थी कि रात आठ बजे अकबरपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि धमकी मिलने के बाद रेलवे स्टेशन को खाली करा लिया गया और राजकीय रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षाबल तथा कुछ अन्य बलों के जवानों ने सघन तलाश का अभियान शुरू कर दिया है।
अंतिम समाचार मिलने तक अभियान जारी था और मौके से कहीं कोई चीज नहीं मिली थी। (भाषा)