गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. actress ketaki chitale
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मई 2022 (14:49 IST)

अभिनेत्री केतकी चितले को भारी पड़ा शरद पवार पर विवादित पोस्ट, 18 मई तक पुलिस हिरासत में

अभिनेत्री केतकी चितले को भारी पड़ा शरद पवार पर विवादित पोस्ट, 18 मई तक पुलिस हिरासत में - actress ketaki chitale
ठाणे। महाराष्ट्र की एक अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के बारे में सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के मामले में रविवार को मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
 
फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री 29 वर्षीय चितले ने कथित तौर पर अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की थी जिसके लिए ठाणे पुलिस ने उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया।
 
अभिनेत्री को रविवार को एक अवकाशकालीन अदालत के सामने पेश किया गया जिसने उन्हें 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
 
पवार के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने पर चिताले और फार्मेसी के 23 वर्षीय छात्र निखिल भामरे को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।
 
चितले द्वारा शेयर की गई पोस्ट कविता के रूप में थी और कथित तौर पर किसी अन्य द्वारा लिखी गई थी। इसमें राकांपा प्रमुख का उल्लेख उनके उपनाम पवार और 80 वर्ष की आयु के तौर पर किया गया था। राकांपा नेता 81 वर्ष के हैं।
 
पोस्ट में पवार की ओर कथित तौर पर इशारा करते हुए लिखा गया था कि 'नरक इंतजार कर रहा है' और 'आप ब्राह्मणों से नफरत करते हैं'। राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्ता साझा करती है।
 
पवार ने नांदेड़ में पत्रकारों से कहा कि वह नहीं जानते कि चितले कौन है और उन्हें इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या पोस्ट किया है।

चित्र सौजन्य : केतकी चितले इंस्टाग्राम अकाउंट
ये भी पढ़ें
सावधान! SMS से भेजते हैं बिजली बिल, उपभोक्ताओं से ठगी का नया तरीका