मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. AAP MLAs seen sleeping inside the State Assembly
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (09:55 IST)

पंजाब में कृषि बिल पर बवाल, आप विधायकों ने विधानसभा में गुजारी रात

पंजाब में कृषि बिल पर बवाल, आप विधायकों ने विधानसभा में गुजारी रात - AAP MLAs seen sleeping inside the State Assembly
पंजाब में कृषि बिल पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने रातभर विधानसभा में धरना दिया। मंगलवार सुबह कुछ विधायक बैठे तो कुछ सोते हुए मिले। वे कृषि विधेयक की प्रति न मिलने के विरोध में धरने पर बैठे हैं।
 
पंजाब की अमरिंदर सरकार आज विधानसभा में केंद्र के नए कृषि कानून के प्रभाव से निपटने के लिए एक बिल ला रही है। आप के विधायक चाहते हैं कि सरकार कृषि कानून के खिलाफ मंगलवार को पेश होने वाले प्रस्तावित बिल की प्रतियां उन्हें दे।
 
वरिष्ठ आप विधायक और सदन में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि विधायक सदन में डटे हुए हैं और कृषि बिल की कॉपी नहीं मिलने तक वहां से नहीं हटेंगे। विपक्षी पार्टी होने के नाते बिल की कॉपी प्राप्त करना हमारा अधिकार है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : 83 दिन बाद देश में कोरोना के 50 हजार से कम मामले, 587 की मौत