गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Aam Aadmi Party released second list for Gujarat assembly elections
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (17:19 IST)

Gujarat Elections : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की दूसरी सूची, 9 उम्मीदवारों का किया ऐलान

arvind kejriwal
अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 9उम्मीदवारों की दूसरी सूची गुरुवार को जारी की। इस महीने के शुरू में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली 'आप' ने 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।

राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। विधानसभा चुनाव के लिए अब तक ‘आप’ को छोड़कर किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। ‘आप’ ने चोटिला विधानसभा सीट से राजू करपड़ा को टिकट देने की घोषणा की है। पार्टी के मुताबिक, वह सुंदरनगर जिले के जानेमाने किसान नेता हैं। ‘आप’ ने कहा कि उनके खिलाफ किसानों से संबंधित मुद्दे उठाने के लिए कई प्राथमिकियां दर्ज हैं।

मालिया-हटीना तालुका पंचायत के निर्वाचित सदस्य पीयूष परमार को जूनागढ़ जिले की मांगरोल सीट से टिकट दिया गया है जबकि पार्टी ने निमिशा खुंट को राजकोट की गोंडल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

सूरत से कोली समुदाय के नेता प्रकाश कांट्रेक्टर को जिले की चोर्यासी सीट से टिकट दिया गया है, जबकि मोरबी की वंकानेर सीट से समुदाय के एक अन्य प्रमुख नेता विक्रम सोरानी को उम्मीदवार बनाया गया है। सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक जेजे मेवाड़ा को अहमदाबाद की असरवा सीट से उतारा गया है। वे ‘आप’ का प्रमुख दलित चेहरा हैं।

जामनगर के पूर्व उप महापौर और कारोबारी करसनभाई करमुरी को जामनगर उत्तर सीट से टिकट दिया गया है। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस महीने चार बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं।

मंगलवार को अपने दौरे के दौरान, उन्होंने ‘आप’ के सत्ता में आने पर राज्य के सरकारी स्कूलों में सभी विद्यार्थियों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और निजी स्कूलों का ऑडिट कराने की घोषणा की।(भाषा)
ये भी पढ़ें
रूस में 10 बच्‍चे पैदा करने वाली महिलाएं कहलाएंगी ‘हीरोइन’, पुतिन ने कहा जनसंख्‍या बढ़ाओ, मिलेगा लाखों का इनाम