गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. जज्‍बे को सलाम, 93 वर्षीय बुजुर्ग ने हासिल की 'मास्‍टर डिग्री'
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (12:36 IST)

जज्‍बे को सलाम, 93 वर्षीय बुजुर्ग ने हासिल की 'मास्‍टर डिग्री'

master degree | जज्‍बे को सलाम, 93 वर्षीय बुजुर्ग ने हासिल की 'मास्‍टर डिग्री'
अगर व्‍यक्ति में आत्‍मविश्‍वास हो तो उसके लिए कोई भी काम आसान हो जाता है। उम्र भी उसमें बाधा नहीं बन पाती है और जब बात पढ़ाई की हो तो उसमें उम्र वैसे भी कोई बाधा नहीं होती है। इस कथन को कोयंबटूर के एक 93 वर्षीय बुजुर्ग ने 'मास्‍टर डिग्री' हासिल कर साबित दिखाया है।

दिल्ली के मानिक शाह ऑडिटोरियम में सोमवार को दिल्ली, नोएडा रिजनल सेंटर के छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान कोयंबटूर के 93 वर्षीय ईश्वर अय्यर शिवसुब्रह्मण्यम (सीएल सुब्रह्मण्यम) को मास्टर डिग्री प्रदान की गई।

ईश्वर अय्यर ने नोएडा के पीजी डिग्री कॉलेज के रिजनल सेंटर से पढ़ाई की है। वे सोमवार को अपनी 2 बेटियों व बेटे समेत दोस्तों के साथ कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। पढ़ाई के प्रति उनके इस जज्बे को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सलाम किया है।
ये भी पढ़ें
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण योजना पर PM मोदी लगाएंगे अंतिम मुहर, शरद पवार ने उठाए सवाल