गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 planes crashed at Ahmedabad airport due to sudden storm
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 जून 2021 (22:38 IST)

अचानक आए तूफान के कारण अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़े 5 विमानों के परखच्चे

अचानक आए तूफान के कारण अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़े 5 विमानों के परखच्चे - 5 planes crashed at Ahmedabad airport due to sudden storm
नई दिल्ली। अचानक आए तूफान के कारण अहमदाबाद हवाई अड्डे पर विमानन कंपनी इंडिगो और गो फर्स्ट के कुल 5 विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विमानन उद्योग के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार शाम आए तूफान के कारण इंडिगो के तीन विमान, जिनकी पंजीकरण संख्या वीटी-आईवीओ, वीटी-आईटीडी और वीटी-आईवीक्यू है, क्षतिग्रस्त हुए हैं। गो फर्स्ट के दो विमान जिनकी पंजीकरण संख्या वीटी-डब्ल्यूजीवी और वीटी-डब्ल्यूजेजी है, भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

इंडिगो ने इस मामले पर एक बयान में कहा, अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कल शाम अत्यधिक तेज़ हवाओं के साथ एक अप्रत्याशित तूफान आया। इसके कारण हवाई अड्डे पर खड़े हुए कंपनी के विमानों के अलावा कई एयरलाइंस के विमान क्षतिग्रस्त हुए।

इंडिगो ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए विमानों के कुछ हिस्सों को बदला जाएगा। आवश्यक मरम्मत कार्य के बाद विमान परिचालन में लाए जाएंगे। गो फर्स्ट ने इस मामले को लेकर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
ये भी पढ़ें
नंदीग्राम सीट : HC पहुंचीं ममता बनर्जी, राज्यपाल धनखड़ ने गृहमंत्री शाह से की मुलाकात