बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. जम्मू में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोलीबारी के बाद 3 आतंकवादी ढेर
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (12:01 IST)

ट्रक में छिपे आतंकियों से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

3 terrorists killed in Jammu | जम्मू में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोलीबारी के बाद 3 आतंकवादी ढेर
जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा के निकट शुक्रवार तड़के आतंकवादियों के एक समूह के पुलिस पर हमला करने के बाद हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
पुलिस ने नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा पर श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को तड़के 5 बजे रोका जिसके बाद गोलीबारी हुई। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि श्रीनगर जा रहे 3-4 आतंकवादियों को पुलिस ने टोल प्लाजा पर रोका था।
 
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए हैं और 1 के फंसे होने की संभावना है। 4 हथियार और कुछ  गोला-बारूद सहित विस्फोटक मौके से बरामद हुए हैं।
 
डीजीपी ने बताया कि आतंकवादी हाल में घुसपैठ करने वाले समूह का हिस्सा थे। यह समूह कठुआ जिले के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से दाखिल हुआ था और कश्मीर घाटी जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने नगरोटा में सभी स्कूलों को एहतियातन बंद रखने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें
Budget Session : CAA से पूरी हुई महात्मा गांधी की इच्छा, संसद में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण की खास बातें