बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. झारखंड सरकार का सराहनीय फैसला, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगी 2,000 की सम्मान राशि
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (14:50 IST)

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 2,000 का इनाम

Jharkhand | झारखंड सरकार का सराहनीय फैसला, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगी 2,000 की सम्मान राशि
रांची। झारखंड सरकार ने सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए आगे आने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए 'नेक आदमी' नीति को स्वीकृति दी है। इसके तहत घायलों को दुर्घटना के प्रथम घंटे में अस्पताल पहुंचाने में मदद देने वाले व्यक्ति को 'नेक आदमी' का तमगा देते हुए 2,000 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा और इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि ऐसे व्यक्ति अथवा व्यक्तियों को पुलिस पूछताछ के नाम पर तंग न करे।
इस नीति के तहत अत्यावश्यक होने पर पूछताछ के लिए ऐसे लोगों को पुलिस अगर बुलाएगी तो प्रत्येक बार व्यक्ति के खाते में 1,000 रुपए पुलिस को जमा करने होंगे। राज्य सरकार की विज्ञप्ति में बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। (भाषा)