गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 18 killed during Ganpati immersion in Maharashtra
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (13:30 IST)

महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन के दौरान 18 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन के दौरान 18 लोगों की मौत - 18 killed during Ganpati immersion in Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान 4 लोगों की मौत अमरावती में और 3 लोगों की मौत रत्नागिरि में हुई।पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन की शुरुआत गुरुवार को हुई। मुंबई, पुणे तथा सांगली के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी विसर्जन हुआ। उन्होंने बताया कि अमरावती, नासिक, ठाणे, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, धुले, नांदेड़, अहमदनगर, अकोला और सतारा समेत 11 जिलों में डूबने की घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई।
गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान 4 लोगों की मौत अमरावती में और 3 लोगों की मौत रत्नागिरि में हुई। नासिक, सिंधुदुर्ग और सतारा में दो-दो लोगों की मौत और ठाणे, धुले और बुलढाना, अकोला और भंडारा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। वहीं नासिक के सोमेश्वर जलप्रपात के निकट डूब रहे 3 लोगों को जीवनरक्षक और अग्निशमन कर्मियों ने बचाया।
ये भी पढ़ें
इमरान ने माना, पाकिस्तान में ही पैदा हुआ आतंकवाद