मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से नीतीश को बुलावा
Written By वार्ता

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से नीतीश को बुलावा

London school of Economics invited nitish | लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से नीतीश को बुलावा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया ह

नीतीश ने इसकी पुष्टि की है। हालाँकि उन्होंने कहा कि उनके समक्ष अभी कई महत्वपूर्ण मामले हैं इसलिए वे वहाँ जाएँगे या नहीं, इस बारे में उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि वे एक-दो दिनों में इस पर कोई निर्णय लेंगे।

गौरतलब है कि अर्थशास्त्र की पढ़ाई के लिए दुनिया में प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर द्वारा 23 से 25 सितम्बर तक ग्रोथ वीक-2009 सेमिनार आयोजित किया जा रहा है।

इसमें कुमार को 'ग्रामीण विकास और प्रबंधन' विषय पर व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है। जिस सत्र में कुमार का व्याख्यान है, उसकी अध्यक्षता ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर स्टेफन डेरकॉन करेंगे।

सेमिनार में अर्थशास्त्र की चर्चित हस्तियाँ हिस्सा लेंगी। इनमें येल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर क्रिस यूडरी और एमआईटी के प्रोफेसर इस्थर डुफलो भी शामिल हैं।