Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 27 जुलाई 2014 (00:34 IST)
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आग लगी
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस मुख्यालय की चौथी मंजिल पर आज सुबह मामूली आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। मौके पर आठ दमकल गाड़ियां भेजी गईं।
उन्होंने कहा, 'आग चौथी मंजिल पर एक बैटरी पैनल में लगी जिसे काबू में कर लिया गया।' इमारत में मौजूद एक पुलिस अधिकारी के अनुसार आग का पता लगने के बाद बिजली आपूर्ति काट दी गई और इमारत को खाली करा लिया गया।
हाल में पुलिस मुख्यालय में आग लगने की यह तीसरी घटना है। पिछले महीनों में इमारत में 10वीं मंजिल और जनसंपर्क अधिकारी के कक्ष में आग लगने की घटनाएं हुई थीं। (भाषा)