Last Modified: पटना ,
रविवार, 27 जुलाई 2014 (17:38 IST)
जदयू, राजद और कांग्रेस के बीच महागठबंधन तय
FILE
पटना। बिहार में सत्ताधारी जदयू ने प्रदेश में अगले महीने 10 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए उसके, राजद और कांग्रेस के बीच महागठबंधन होना तय बताते हुए रविवार को कहा कि जदयू और राजद 4-4 सीटों पर तथा कांग्रेस 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश में अगले महीने 10 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए जदयू, राजद और कांग्रेस के बीच महागठबंधन होना तय बताते हुए कहा कि जदयू और राजद 4-4 सीटों पर तथा कांग्रेस 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इस उपचुनाव में ये सभी दल किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? इस बारे में कुछ भी तत्काल खुलासा करने से इंकार करते हुए कहा गया कि इस बारे में बाद में घोषणा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में जदयू, राजद और कांग्रेस किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उसकी सूची उनके पास मौजूद है, पर वे अभी उस पर प्रकाश नहीं डालेंगे।
जदयू और राजद के बीच गठबंधन हो जाने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के एकसाथ दिखे जाने से परहेज की चर्चा को निराधार बताते हुए वशिष्ठ ने कहा कि हाल के दिनों में इन दोनों नेताओं की फोन पर कई बार बातें हुई हैं और वे साथ मिलकर इस उपचुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे। (भाषा)