Last Modified: पुणे ,
रविवार, 27 जुलाई 2014 (17:31 IST)
गुरु दत्त के बेटे अरुण दत्त नहीं रहे
पुणे। प्रख्यात हिन्दी फिल्म अभिनेता-निर्देशक गुरु दत्त के बेटे अरुण दत्त का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया।
उनके पारिवारिक सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि 58 वर्षीय अरुण ने रविवार को अंतिम सांस ली। उन्हें किडनी की बीमारी थी। उनके परिवार में पत्नी और 2 बेटियां हैं।
अरुण को देश-विदेश में गुरुदत्त फिल्मोत्सवों का आयोजन कर अपने प्रसिद्ध पिता के धरोहर को जिंदा करने के लिए अथक प्रयास करने का श्रेय जाता है।
अपने पिता के कार्यों का सर्वाधिकार रखने वाले अरुण ने उनकी फिल्मों को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित रखने के लिए डिजिटलीकरण परियोजना शुरू की थी और प्रख्यात निर्देशक की याद में नृत्य एवं अभिनय अकादमी भी शुरू की थी। (भाषा)