• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा

गर्भवती पत्नी की हत्या, बेटे को भी नहीं बख्शा...

पत्नी की हत्या
FILE
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से 37 वर्षीय व्यक्ति को अपनी गर्भवती पत्नी और 6 साल के बेटे की कथित हत्या के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी मुकेश चौहान ने सुबह करीब 9 बजकर 10 मिनट पर पीसीआर को फोन करके कहा कि उसने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है तथा स्वयं ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस सुल्तानपुरी में चौहान के घर पहुंची, जहां उन्हें उसकी पत्नी लता (32) और बेटे देवांशु (6) का शव मिला।

हालांकि चौहान का पूरा परिवार, उसके 3 भाई और उनके परिवार उसी 4 मंजिला मकान में रहते हैं लेकिन उन्हें भी घटना का पता पुलिस के पहुंचने पर चला।

पुलिस ने तुंरत कई टीमें रवाना कीं ताकि चौहान को स्वयं को नुकसान पहुंचाने से पहले गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस ने सूचना मिलने के 1 घंटे के भीतर उसके मोबाइल को ट्रैक कर चौहान को नांगलोई स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि माली हालत को लेकर अकसर उसकी अपनी पत्नी के साथ कहासुनी हुआ करती थी। वह देवांशु की मानसिक बीमारी के कारण भी परेशान था। चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लता के परिवार का कहना है कि वह 7-8 माह की गर्भवती थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। (भाषा)