शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. Congress issued manifesto
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 नवंबर 2018 (10:55 IST)

राजस्थान में कांग्रेस का घोषणा पत्र : किसानों को कर्ज माफी, बच्चियों को नि:शुल्क शिक्षा का वादा

राजस्थान में कांग्रेस का घोषणा पत्र : किसानों को कर्ज माफी, बच्चियों को नि:शुल्क शिक्षा का वादा - Congress issued manifesto
कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान में सत्ता में आने पर वह किसानों का कर्ज माफ करेगी, बुजुर्ग किसानों को पेंशन देगी, बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए तक का मासिक भत्ता देगी व बच्चियों की शिक्षा पूरी तरह नि:शुल्क करेगी।


कांग्रेस ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने जन घोषणा-पत्र में ये वादे किए हैं। घोषणा पत्र गुरुवार को यहां जारी किया गया। पार्टी का कहना है कि यह घोषणा पत्र राज्य की जनता की जनभावनाओं, उनकी अपेक्षाओं व आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है इसके लिए पार्टी को ऑफलाइन व ऑनलाइन लगभग दो लाख सुझाव मिले थे।

कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रमुख बातों में किसानों को कर्जमाफी, बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए तक का भत्ता, ​बच्चियों की सारी शिक्षा नि:शुल्क करना व राइट टू हेल्थ के प्रस्ताव शामिल हैं। इसके साथ ही उसने बुजुर्ग किसानों को पेंशन की बात कही है। वह असंगठित मजदूरों के लिए बोर्ड बनाएगी।

पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस अवसर पर कहा कि यह जन घोषणा पत्र कोई दस्तावेज नहीं बल्कि पार्टी की जनता के प्रति प्रतिबद्धता है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी के घोषणा पत्र में जनभावनाओं को शामिल करने का यह राहुल मॉडल है और घोषणा पत्र के लिए लगभग दो लाख सुझाव मिले।

गहलोत ने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दीं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य के सभी सातों संभाग में इस घोषणा पत्र को जारी किया। इस अवसर पर घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी व पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
Facebook ने यूजर्स के लिए बढ़ाई यह सुविधा