शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. BJP Assembly Elections
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (23:00 IST)

भाजपा की रायशुमारी पूरी, पहली सूची अगले महीने आने की उम्मीद

भाजपा की रायशुमारी पूरी, पहली सूची अगले महीने आने की उम्मीद - BJP Assembly Elections
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के चयन के लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी का काम सोमवार को पूरा कर लिया। पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि उसके प्रत्याशियों की पहली सूची नवंबर महीने के पहले सप्ताह में आ जाएगी।
 
 
संसदीय मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने यहां कहा कि भाजपा आंतरिक लोकतंत्र में विश्वास करती है। इस प्रक्रिया में अलग-अलग दायित्व वाले लगभग 20,000 कार्यकर्ताओं ने अपनी राय दी है। इसी आधार पर आगे की रणनीति बनेगी। प्रत्याशियों की पहली सूची के संबंध में उन्होंने कहा कि रायशुमारी पूरी होने के बाद पूरे मामले पर अब चुनाव समिति में विचार होगा। उसके बाद संसदीय बोर्ड इस पर विचार करेगा।
 
पहली सूची नवंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है, वहीं रायशुमारी के दूसरे चरण के तीसरे व अंतिम दिन सोमवार को जयपुर शहर व जयपुर देहात की कुल मिलाकर 27 सीटों के लिए कार्यकर्ताओं का 'फीडबैक' लिया गया। 3 दिन के इस चरण में पार्टी ने भरतपुर, अजमेर व जयपुर संभाग की 98 विधानसभाओं के लिए कार्यकर्ताओं का फीडबैक लिया। इसे केंद्रीय कमेटी के पास भेजा जाएगा, जो प्रत्याशी तय करते समय इस रायशुमारी को भी ध्यान में रखेगी।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पार्टी ने रणकपुर में 3 दिवसीय बैठक में राज्य के 4 संभागों की 102 विधानसभा सीटों के लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की थी। उल्लेखनीय है कि राज्य की 200 सीटों के लिए मतदान 7 दिसंबर को होना है। 
ये भी पढ़ें
नेस्ले ने की 100 करोड़ रुपए की मुनाफाखोरी, पकड़े जाने पर जमा कराए 16.58 करोड़ रुपए