• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. रेल बजट
  4. Railway
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (16:45 IST)

रेलयात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 138

रेलयात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 138 - Railway
नई दिल्ली। रेलयात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने गुरुवार को 24 घंटे काम करने वाला एक देशव्यापी हेल्पलाइन नंबर 138 शुरू किए जाने की घोषणा की। साथ ही सुरक्षा संबंधी शिकायतों के लिए एक टोल फ्री नंबर 182 भी तय किया गया है।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में वर्ष 2015-16 के अपने रेल बजट भाषण में कहा कि यात्रियों  की समस्याओं का वास्तविक समय के आधार पर निराकरण करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर  एक हेल्पलाइन नंबर काम करना शुरू कर देगा। इसका नंबर 138 होगा और यह 24 घंटे काम  करेगा। उन्होंने बताया कि यात्री रेलगाड़ी से ही कॉल करके इस संबंध में इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा  सकते हैं।
 
सुरेश प्रभु ने कहा कि इसके अलावा हमने सुरक्षा से संबंधित शिकायतों को प्राप्त करने के लिए एक  टोल फ्री नंबर 182 निर्धारित किया गया है। रेलवे अपनी महिला यात्रियों की सुरक्षा में वृद्धि करने के  लिए निर्भया निधि से संसाधनों का उपयोग करेगी। रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे शिकायतों का समाधान करने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी  विकसित किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि हमारा इरादा है कि 1 मार्च 2015 से उत्तर रेलवे पर एक पायलट परियोजना के  रूप में इस सुविधा को शुरू किया जाए। इसके बाद प्राप्त अनुभव तथा यात्रियों से प्राप्त फीडबैक के  आधार पर इस सुविधा को तुरंत सभी रेलों में शुरू किया जाएगा। (भाषा)