गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022
  4. election commission bans playing video of kumar vishwas aap had complained
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (21:34 IST)

Election Commission ने कुमार विश्वास के वीडियो पर लगाई रोक, AAP ने की थी शिकायत

Election Commission ने कुमार विश्वास के वीडियो पर लगाई रोक, AAP ने की थी शिकायत - election commission bans playing video of kumar vishwas aap had complained
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कुमार विश्वास का वीडियो चलाने पर रोक लगा दी है। कुमार विश्वास ने एएनआई को एक इंटरव्यू दिया था। इस वीडियो क्लिप को लाखों लोगों ने देखा और सोशल मीडिया के जरिए वायरल कर दिया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी बैकफुट पर आ गई थी और पार्टी ने कहा कि फर्जी वीडियो से अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। कुमार विश्वास ने केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताया था।
राजीव चड्डा ने उठाए थे सवाल : मोहाली में आप के पंजाब सहप्रभारी राघव चड्‌ढा ने गुरुवार सुबह कुमार विश्वास के उस वीडियो पर सवाल खड़े किए थे। इसमें कुमार ने कहा कि केजरीवाल खालिस्तान समर्थक हैं। केजरीवाल ने मुझसे कहा कि अगर पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बना तो आजाद देश का प्रधानमंत्री बनूंगा। राघव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि केजरीवाल ने यह बात 2017 में कही तो कुमार विश्वास 2018 तक पार्टी में क्यों रहे? 
 
राज्यसभा में कुर्सी और पार्टी में मनचाहा पद नहीं मिला तो प्रोपेगेंडा शुरू कर दिया। चड्‌ढा ने कहा कि कुमार विश्वास को पता था तो उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को यह बात क्यों नहीं बताई? चुनाव से एक-दो दिन पहले यह बात क्यों कही जा रही है?

राघव चड्‌ढा ने कहा कि कुछ बेइमान ताकतें सुनियोजित षड्यं​​​​​​त्र के तहत अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान की जोड़ी को बर्बाद करना चाहती हैं। इस संबंध में पहले राहुल गांधी ने बयान दिया कि अरविंद केजरीवाल आतंकवादी हैं। इसके बाद अज्ञातवास से निकले कुमार विश्वास फर्जी वीडियो जारी कर कहते हैं कि केजरीवाल आतंकवादी हैं।

पीएम ने कहा दर्द हुआ होगा तभी किया खुलासा : अबोहर में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के आरोपों पर पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा।

मोदी ने कहा कि इनके इरादे कहीं ज्यादा खतरनाक हैं। जिसने ये भेद खोला वे इनके पुराने विश्वस्त साथी रहे हैं। कवि और चिंतक होने के नाते देशभर में उनके कवि सम्मेलनों को सुनने के लिए देश भर में युवा पीढ़ी उनका इंतजार करती है। ऐसे इंसान ने कल कह दिया और जो आरोप लगाया है वो बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि दर्द ज्यादा हुआ होगा तो ही ये खुलासा किया है।
ये भी पढ़ें
UP में चौथे चरण में 27 फीसदी उम्मीदवार आपराधिक छवि के, एडीआर ने जारी की रिपोर्ट