गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. प्रोफाइल
  3. राजनीति
  4. Smriti Irani Hindi profiles
Written By

स्‍मृति ईरानी : प्रोफाइल

स्‍मृति ईरानी : प्रोफाइल - Smriti Irani Hindi profiles
राजनीति में सक्रिय होने से पहले स्मृति ईरानी टीवी पर प्रसारित होने वाले सास-बहू के सीरियल्स का जाना पहचाना चेहरा थीं। वे सफल मॉडल, टीवी अभिनेत्री और निर्माता भी रही हैं। बाद में उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने के बाद कुछेक वर्षों बाद ही वे देश की मानव संसाधन विकास मंत्री बनीं। हालांकि विवादों के चलते मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें कपड़ा मंत्री बनाया गया। वे भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेता के रूप में जानी जाती हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को हराकर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है।
जन्म और शिक्षा : स्‍मृति ईरानी का जन्‍म 23 मार्च, 1976 को नई दिल्‍ली में हुआ था। वर्ष 2001 में उन्होंने जुबीन ईरानी के साथ विवाह किया था और वे पांच बच्चों की मां हैं। स्मृति की स्कूली और कॉलेज की शिक्षा दिल्ली में हुई है। 
 
राजनीतिक करियर : विदित हो कि वे 2003 में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं और 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने दिल्‍ली के चांदनी चौक से भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में प्रसिद्ध कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्‍बल के खिलाफ चुनाव लड़ा। हालांकि वे पार्टी का लोकप्रिय चेहरा तो रहीं, लेकिन उतनी ही मात्रा में वोट खींचने में सफल नहीं रहीं।  
 
इस चुनाव में ईरानी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही ईरानी को भारतीय जनता पार्टी की महाराष्‍ट्र युवा इकाई का उपाध्‍यक्ष बनाया गया। 2011 में स्‍मृति, गुजरात से राज्‍यसभा के सदस्‍य के रूप में निर्वाचित हुईं। सितंबर 2011 से वे राज्‍य की कोयला और स्‍टील समिति की सदस्‍य भी हैं। 
 
टीम मोदी की अहम सदस्य होने के कारण उन्हें पार्टी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ खड़ा किया था। इसी चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने बड़े नेता कुमार विश्वास को भी मैदान में उतारा था लेकिन अमेठी संसदीय क्षेत्र में वे गांधी परिवार की जड़ें उखाड़ने में सफल नहीं हो सकीं। राजनीति के अतिरिक्‍त स्‍मृति एक सामाजिक संस्‍था का संचालन करती हैं, जिसका उद्देश्‍य दूरस्‍थ क्षेत्रों के निर्धन लोगों को पीने का पानी मुहैया कराना है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को हराकर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है।
ये भी पढ़ें
नितिन गडकरी : प्रोफाइल