• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By ND

सिख छात्र की नाक तोड़ी

ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते नस्लीय हमले

एडिलेड
ND

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर नस्लीय हमले देश के दक्षिणी हिस्सों में भी फैल गए हैं। एडिलेड में भारतीयों पर एक और नस्लीय हमले का मामला सामने आया है। 22 वर्षीय एक भारतीय सिख छात्र के साथ एक ऑस्ट्रेलियाई किशोर ने उसकी पगड़ी को लेकर भद्दी टिप्पणी करते हुए मारपीट की। जिसमें भारतीय छात्र की नाक टूट गई है।

गुरुवार रात शहर के व्यस्ततम बाजार रंडल मॉल की इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने 17 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई किशोर को गिरफ्तार किया, जिसे बाद में बाल अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया।

एक अन्य घटना में पाकिस्तान के एक छात्र 26 वर्षीय यासिर रजा की कार को जलाकर नष्ट कर दिया गया। उसका कहना है कि कार की नंबर प्लेट पर रजा लिखा होने के कारण नस्लीय हमलावरों ने उसमें आग लगाई थी। उनका राज्य प्रवासियों का स्वागत करता है और यहाँ कई वर्षों से विदेशी छात्र रहते आए हैं और कोई समस्या नहीं है।