मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By WD
Last Modified: मंगलवार, 17 सितम्बर 2013 (18:43 IST)

पुनीत तलवार विदेश मंत्रालय में मंत्री नामित

पुनीत तलवार विदेश मंत्रालय में मंत्री नामित -
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 10 सितम्बर को पुनीत तलवार को विदेश विभाग में राजनीतिक-सैन्य मामलों का सहायत मंत्री नामित किया है।

तलवार 2009 से व्हाइट हाउस नेशनल सिक्यूरिटी स्टाफ में ईरान, इराक और खाड़ी देशों के लिए सीनियय डायरेक्टर और राष्ट्रपति के विशेष सहायक रहे हैं। इससे पहले वे 2001 से 2009 तक अमेरिकी सीनेट की फॉरेन रिलेशन्स कमेटी के एक सीनियर प्रोफेशनल स्टाफ मेम्बर थे। इससे पहले वे 1997 से 1999 तक सीनियर जोसेफ आर. बिडेन जूनियर, चेयरमैन, फॉरेन रिलेशन्स कमेटी के लिए मध्य पूर्व को लेकर मुख्य सलाहकार रहे थे।

तलबार ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से बीएस डिग्री ली है और वे कोलम्बिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स से एमबी भी हैं। हाल ही में विदेश मंत्रालय में सहायक मंत्री के पद पर नामित होने वाले वे दूसरे भारतीय अमेरिकी हैं। इससे पहले जुलाई में निशा देसाई बिस्वाल को दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक मंत्री बनाया गया था लेकिन इन दोनों ही पदों को अभी तक सीनेट से स्वीकृति नहीं मिल सकी है।