बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. Tulsi Gabbard
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 3 जनवरी 2015 (23:30 IST)

सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं भारत, अमेरिका : गैबार्ड

सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं भारत, अमेरिका : गैबार्ड - Tulsi Gabbard
नई दिल्ली। अमेरिकी सांसद तुलसी गैबार्ड ने शनिवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के लिए चुनौतियों को दूर करने की जरूरत है।
 
तुलसी ने कहा कि दोनों देशों के पास विभिन्न क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने का अच्छा मौका है और वे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
 
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सदस्य तुलसी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आगामी भारत यात्रा के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है, उनमें आतंकवाद एक प्रमुख मुद्दा होगा। इसके साथ ही प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा हो सकती है।
 
उन्होंने इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित 'द फ्यूचर ऑफ इंडो-यूएस रिलेशनशिप्स' विषय पर अपने संबोधन के बाद कहा, अमेरिका और भारत दोनों ही जगह आम लोगों में उत्सुकता महसूस की जा रही है और मेरा मानना है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। (भाषा)