शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
Written By WD

अमिताभ से सहमत नहीं हैं रहमान

अमिताभ से सहमत नहीं हैं रहमान -
IFM
एआर रहमान इन दिनों खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। सात दिनों के अंदर ही उन्हें ‘स्लमडॉग मिलियनेय’ के लिए यूएस में तीन पुरस्कार मिले हैं। गोल्डन ग्लोब जैसा प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाले वे पहले भारतीय बनें। उन्हें जब से यह अवॉर्ड मिला है यूएस चार्ट में इस फिल्म का संगीत नंबर वन बन गया है।

भारत में इस फिल्म की आलोचना भी की जा रही है। अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेता ने अपने ब्लॉग में लिखा है ‘स्लमडॉग मिलियनेय’ में भारत की गरीबी को दिखाया गया है, जबकि गरीबी तो हर देश में होती है। शायद अमिताभ यह कहना चाहते हैं कि गरीबी को फिल्म में भुनाया गया है।

रहमान तक जब बिग-बी की यह बात पहुँची तो वे अमिताभ से सहमत नजर नहीं आए। रहमान के मुताबिक ऐसा कहना गलत होगा। यदि ऐसा होता तो वे कभी भी फिल्म में संगीत नहीं देते। रहमान को फिल्म में कुछ भी गलत नजर आता है तो वे उस फिल्म में संगीत नहीं देते हैं।

गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने के बाद रहमान की लोकप्रियता में भारी इजाफा हो गया है। अब उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाने लगा है।